26.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में विलंब से पहुंचे बीएलओ से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण : बीडीओ

बीडीओ ने बताया कि सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक पुनरीक्षण कार्य करना है

छातापुर. मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी 195 बूथ क्षेत्रों में मंगलवार को मतदाताओं के बीच फार्म का वितरण शुरू कर दिया गया. पर्यवेक्षक की निगरानी में सभी बीएलओ अपनी सहयोगी टीम के साथ मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर फार्म का वितरण कर रहे हैं. टीम में विकास मित्र, सेविका, पीआरआइ सदस्य, जीविका दीदी आदि शामिल है. अभियान को लेकर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता कई पंचायत में पहुंचे और फार्म प्राप्त करने वाले मतदाताओं को पुनरीक्षण कार्य के संदर्भ में आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी दी. बीडीओ ने बताया कि सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक पुनरीक्षण कार्य करना है. पहले दिन डेढ़ दर्जन से अधिक बीएलओ अपने क्षेत्र में सुबह 10 बजे के करीब पहुंचे है. बिलंब से पहुंचने वाले बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. बताया कि बहुत से मतदाता फार्म भरकर वापस जमा भी करने लगे है. सभी पंचायतों के पर्यवेक्षक की अगुवाई में बीएलओ एवं उसकी सहयोगी टीम अच्छा कार्य कर रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जागरूक लोगों का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है. उनके अलावे सभी एइआरओ एवं पर्यवेक्षक स्तरीय पदाधिकारी जमीनी स्तर पर पुनरीक्षण कार्य की सतत निगरानी कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

वोटर अधिकार यात्रा

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से किसको मिलेगा फायदा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub