-मतदाता जागरूकता की दिशा में अहम पहल निर्मली. आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित इवीएम डेमोन्स्ट्रेशन सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया. इसका शुभारंभ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिंहा ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, अन्य वरीय पदाधिकारी व निर्वाचन से जुड़े कर्मी भी उपस्थित रहे. ईडीसी का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को इवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) की कार्यप्रणाली से अवगत कराना है, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की भ्रांति या असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो. यह डेमो सेंटर प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा, जहां वे स्वयं जाकर मशीनों की कार्यप्रणाली को देख और समझ सकेंगे. साथ ही इवीएम एवं वीवीपैट से संबंधित प्रश्नों का समाधान मौके पर ही विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि इवीएम और वीवीपैट को लेकर आम लोगों में जो भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करना अत्यंत आवश्यक है. जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की सशक्त नींव होते हैं. यह सेंटर मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

