सिविल डिफेंस वॉलिंटियर पंजीकरण को ले एक दिवसीय हेल्प डेस्क का आयोजन त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर पंजीकरण हेतु एक दिवसीय हेल्प डेस्क का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव के संरक्षण तथा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ. इस पहल का उद्देश्य युवाओं को मैं भारत पोर्टल के माध्यम से सिविल डिफेंस वॉलिंटियर के रूप में पंजीकरण करने में मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करना था. हेल्प डेस्क पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक छात्रों को पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई. इस दौरान स्वयंसेवकों ने विद्यार्थियों को सिविल डिफेंस वॉलिंटियर की भूमिका, कार्यक्षेत्र एवं समाज में उनके योगदान की महत्ता से भी अवगत कराया. पंजीकरण प्रक्रिया में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देश सेवा में अपना योगदान देने की प्रतिबद्धता दिखाई. दिनभर चले इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह सराहनीय रहा. कॉलेज प्रशासन ने एनएसएस इकाई के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे युवाओं को राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति सजग बनाने वाली सकारात्मक पहल बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

