सुपौल. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन सुपौल की ओर से बुधवार को मीडिया, एमसीएमसी कोषांग की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, मीडिया, एमसीएमसी कोषांग विकास कुमार कर्ण ने की. बैठक में सभी सहायक नोडल अधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे. इस दौरान निर्वाचन निदेशालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की गई. बैठक में नोडल पदाधिकारी कर्ण ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन अवधि में प्रकाशित या प्रसारित होने वाले सभी समाचार पूर्णतः निष्पक्ष, सटीक एवं संतुलित होने चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, अतः इसकी भूमिका निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और जनसरोकारों से जुड़ा बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी बताया कि मीडिया कोषांग का दायित्व है कि जिले में चुनाव से संबंधित प्रत्येक सूचना को समयबद्ध, प्रमाणिक व तथ्यों पर आधारित रूप में साझा किया जाए. सभी कर्मियों को अपने-अपने कार्य एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए. बैठक के अंत में नोडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले में चुनावी आचार संहिता का पूर्ण पालन हो और किसी भी प्रकार की भ्रामक या पक्षपातपूर्ण सूचना प्रसारित न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

