त्रिवेणीगंज. स्थानीय रामजी दास मध्य विद्यालय, मेला ग्राउंड परिसर में शुक्रवार को वार्षिक शिक्षा समिति का चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने की, जबकि संपूर्ण प्रक्रिया संकुल समन्वयक विपिन कुमार विमल की देखरेख में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई गई. चुनाव में सभी वर्गों के प्रतिनिधियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया. चयनित सदस्यों में पिछड़ा वर्ग से ममता कुमारी, रूबी कुमारी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से रुकसाना प्रवीण, याहीन प्रवीण, अनुसूचित जाति वर्ग से पुष्पा देवी, रूपा राउत, सामान्य वर्ग से संगीता देवी, साधना देवी चुनी गयी. चुनाव के उपरांत ममता कुमारी को सर्वसम्मति से वार्षिक शिक्षा समिति का सचिव चुना गया. उनकी नियुक्ति पर सभी निर्वाचित सदस्यों सहित उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की और उन्हें पूर्ण समर्थन दिया. सभा में उपस्थित लोगों ने आशा जताई कि नवगठित समिति विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, छात्र हित और समग्र विकास हेतु सक्रिय रूप से कार्य करेगी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम, महेश कुमार सर्राफ, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, सुनीता कुमारी, सरिता देवी, पलक अग्रवाल सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

