11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान खेत में बुजुर्ग की संदिग्ध स्थिति में मौत

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

– परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में धान की फसल काटने के दौरान एक 70 वर्षीय किसान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही है. मृतक की पहचान वार्ड नंबर 13 निवासी स्व पोवाय यादव के पुत्र 70 वर्षीय भूमि यादव के रूप में की गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने पड़ोसी पर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार मंगलवार की दोपहर खेत में काम कर रहे किसान भूमि यादव पर पड़ोसियों ने उनके साथ मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक के बेटे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता को खेत में कोई मार रहा है. सूचना मिलते ही परिवार के सभी सदस्य दौड़ते हुए खेत की ओर भागे. रास्ते में उन्हें अपना ही पड़ोसी हाथों में हथियार लिए भागते हुए दिखाई दिया. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी अपराधी प्रवृति का व्यक्ति है. अपराधियों के साथ मिलकर विवादित खेत जुतवाने का काम करता है. परिजनों ने बताया कि जब वे खेत पहुंचे तो देखा कि उनकी मां मृतक से लिपटकर रो रही थी. भूमि यादव खेत में मरणासन्न अवस्था में पड़े थे. आनन-फानन में उन्हें उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी ने कुछ अपराधियों के साथ मिलकर बंदूक और अन्य हथियारों के कुंदे से हमला कर किसान की हत्या कर दी. बताया कि मृतक की पड़ोसी से किसी प्रकार की व्यक्तिगत रंजिश भी नहीं थी, लेकिन हत्यारोपी पड़ोसी का किसी अन्य लोगों से विवाद चल रहा था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विभाष कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे. घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का स्पष्ट पता चल जाएगा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel