13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन की चपेट में आकर मधेपुरा के बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

सहरसा–सुपौल रेलखंड पर सुपौल स्टेशन के दक्षिणी छोर पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी.

सुपौल. सहरसा–सुपौल रेलखंड पर सुपौल स्टेशन के दक्षिणी छोर पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरकबियाही गांव वार्ड नंबर 13 निवासी राजकुमार साह (65) के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजकुमार साह सिंहेश्वर वाली बस से उतरने के बाद झखराही ढाला के पास ट्रैक पार करने पहुंचे. इसी दौरान सहरसा से आ रही 75206 डाउन सहरसा–ललितग्राम पैसेंजर ट्रेन नजदीक थी. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने उनका हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हाथ छुड़ाकर तेजी से ट्रैक पार करने का प्रयास किया और ट्रेन की चपेट में आ गये. हादसे में उनके दोनों पैर कटकर अलग हो गये. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. आरपीएफ हवलदार रजाउल्लाह और स्थानीय निवासी संतोष यादव ने गंभीर रूप से घायल राजकुमार साह को ई-रिक्शा से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वे अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल पिपरा खुर्द जा रहे थे. मौत की खबर मिलते ही उनकी पुत्री रूपा कुमारी, भांजा, पुत्र आनंद साह और अन्य परिजन अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल परिसर में परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel