16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में नशा तस्कर ने किया पुलिस पर हमला, दारोगा समेत कई घायल

Supaul Police: छापेमारी के दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिस वाले जख्मी हो गए. पुलिस वाहन और दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं.

Supaul Police: सुपौल, राजीव. सुपौल जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार देर शाम प्रतापगंज थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिस वाले जख्मी हो गए. पुलिस वाहन और दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं. बावजूद इसके, पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब जब्त की. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल कराया जा रहा है, वहीं पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.

आदिवासी महिलाओं के झुंड ने किया हमला

जानकारी के अनुसार, करीब 30-40 आदिवासी महिलाओं के एक झुंड ने पुलिस वाहन पर ईंट-पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया, जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई. सूत्रों की मानें तो इस हमले में प्रतापगंज थाना अध्यक्ष प्रमोद झा सहित 7 से 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमलावरों ने पुलिस वाहन और दो मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हालांक, हमले के बावजूद पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और मौके से 40 लीटर देसी शराब जब्त करने में सफल रही. घायलों का इलाज जारी है, और पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी है. एसपी शैशव यादव ने बताया कि जख्मी पुलिसकर्मी का इलाज कराया गया. तस्करों के खिलाफ छापामारी जारी है.

सख्त कार्रवाई का निर्देश

बिहार सरकार ने तमाम जिले की पुलिस को शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. किसी भी हाल में शराब के सेवन और कारोबार पर रोक की हिदायत है. इस आदेश के आलोक में पुलिस का छापेमारी अभियान चलता रहता है. इस दौरान कई तस्कर गिरफ्तार तो होते हैं, लेकिन वो अक्सर पुलिस वालों पर हमला भी कर देते हैं, जिसमें आए दिन पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल होते हैं और कईयों की तो जान भी जा चुकी है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस का विरोध किया, जिससे पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचा और कई पुलिसकर्मी घायल हुए. मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें