सरायगढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही का गुरुवार को डीपीएम मो मिन्नातुलाह और डीपीसी बालकृष्ण चौधरी ने जांच किया. डीपीएम ने लेबर रूम, दवा काउंटर, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य जगहों का जांच किया. डीपीएम ने स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन को सीएचसी का साफ-सफाई रखने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीपीएम ने सीएचसी परिसर नाले में गंदे पानी को भी ब्लीचिंग पाउडर डालकर अविलंब साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. डीपीएम ने कहा कि सीएचसी परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के बेड पर चादर को भी नियमित रूप से साफ-सफाई रखने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएचसी की नियमित रूप से साफ-सफाई करना अनिवार्य है. डीपीएम ने लेबर रूम पहुंचकर प्रसव कराने आए महिलाओं से भी पूछताछ किया. अस्पताल से मिलने वाले सुविधा के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी ली और स्वास्थ्य प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीपीएम ने करीब 01 घंटे तक सीएचसी के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीपीएम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर सहित अन्य जगहों का भी जांच कर स्वास्थ्य प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. जांच के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रभूषण मंडल, डॉ रामनिवास प्रसाद, बीसीएम तपेश कुमार, एकाउंटेंट राजीव रंजन मिश्र, लीलानंद सिंह सहित सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है