सीएम के संभावित यात्रा को लेकर डीएम ने विकास कार्यों का लिया स्थलीय जायजा

28 तक पूर्ण करने का दिया निर्देश
– 28 तक पूर्ण करने का दिया निर्देश सुपौल. मुख्यमंत्री के संभावित समृद्धि यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी मो तारिक ने निर्मली अनुमंडल अंतर्गत हरियाही पंचायत के जरौली गांव में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कार्यों की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. निरीक्षण में विद्यालय भवन, छठ घाट सह तालाब सौंदर्यीकरण योजना सहित अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई जहां अपेक्षित गति नहीं देखी गई. इसके अतिरिक्त खेल मैदान निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन एवं पार्किंग सुविधा से जुड़े कार्य भी निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण नहीं पाए गए. जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों एवं कार्य एजेंसियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित विकास कार्यों को हर हाल में 28 जनवरी से पूर्व पूर्ण किया जाए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही, गुणवत्ता से समझौता अथवा समय सीमा का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली, जिला परिवहन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता निर्मली सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पूर्व सभी योजनाएं धरातल पर दिखाई दे सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




