ePaper

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैराथन का आयोजन, प्रीति रही पहले नंबर पर

24 Jan, 2026 7:49 pm
विज्ञापन
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैराथन का आयोजन, प्रीति रही पहले नंबर पर

विजेता छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लोगो युक्त स्मृति चिह्न (मेमोंटो) देकर सम्मानित किया गया

विज्ञापन

सुपौल. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पिपरा प्रखंड अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर (अल्पसंख्यक आवासीय) बालिका उच्च विद्यालय, विशनपुर, पिपरा में महिला एवं बाल विकास निगम के अधीन संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं के लिए मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को प्रेरणादायक हिंदी फिल्म “लापता लेडीज” का प्रदर्शन भी कराया गया. जिसके माध्यम से बालिकाओं को आत्मनिर्भरता, साहस एवं सामाजिक चेतना का संदेश दिया गया. मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लोगो युक्त ट्रैकसूट एवं टोपी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति कुमारी (वर्ग नवम), द्वितीय स्थान अदिति कुमारी (वर्ग नवम) तथा तृतीय स्थान सुंदरी कुमारी (वर्ग ग्यारह, आर्ट्स) ने प्राप्त किया. विजेता छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लोगो युक्त स्मृति चिह्न (मेमोंटो) देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में रूपम कुमारी (जिला परियोजना प्रबंधक), हरिनारायण कुमार (जिला मिशन समन्वयक), नीतु कुमारी (लैंगिक विशेषज्ञ), मो तारीक सिद्दकी, अर्चना कुमारी (मनो-सामाजिक परामर्शी), सुशांत कुमार (लेखा सहायक), सौरभ कुमार (डाटा एंट्री ऑपरेटर) सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना रहा. जिसे उपस्थित छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ आत्मसात किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJEEV KUMAR JHA

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें