ePaper

लड़कियों ने मंगल गीत गाकर माता की प्रतिमा को किया विदा, तालाब में किया गया विसर्जन

24 Jan, 2026 7:35 pm
विज्ञापन
लड़कियों ने मंगल गीत गाकर माता की प्रतिमा को किया विदा, तालाब में किया गया विसर्जन

श्रद्धालु जयकारों के बीच रंग-गुलाल उड़ाते हुए माता शारदे को भावभीनी विदाई देते नजर आए

विज्ञापन

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा का समापन शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ भक्तिमय और उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ. इस अवसर पर शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं को लेकर भव्य शोभायात्राएं निकाली गई. श्रद्धालु जयकारों के बीच रंग-गुलाल उड़ाते हुए माता शारदे को भावभीनी विदाई देते नजर आए. खासकर छात्र-छात्राओं और युवाओं में उत्साह चरम पर था. शनिवार की सुबह से ही प्रखंड के सिमराही, गणपतगंज, राघोपुर, करजाईन सहित आसपास के क्षेत्रों में प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया था. दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा होता गया. विभिन्न स्थानों से निकली शोभायात्राओं में शामिल लोग भक्ति गीतों की धुन पर झूमते हुए प्रतिमाओं को तालाबों, नहरों तक ले गए. शोभायात्रा के दौरान महिलाओं और युवतियों ने मंगल गीत गाकर मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई दी. वहीं, बच्चों और युवाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं. प्रतिमा विसर्जन के समय श्रद्धालु मां सरस्वती से विद्या, ज्ञान, सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते दिखाई दिए. कई स्थानों पर देर शाम तक विसर्जन का कार्य चलता रहा. जबकि कुछ इलाकों में प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को किया जाएगा. इधर, विसर्जन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय पुलिस बल के साथ विभिन्न शोभायात्राओं और विसर्जन स्थलों पर लगातार निगरानी करते नजर आए. प्रशासनिक सतर्कता के चलते पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJEEV KUMAR JHA

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें