– 07 मई से सामूहिक अवकाश व हड़ताल पर हैं जिले के राजस्व कर्मचारी – पूर्व में भी विभिन्न मांगों को लेकर गये थे हड़ताल पर, नहीं पूरी की गयी मांगें सुपौल. जिले के सभी अंचलों में पदस्थापित 60 राजस्व कर्मचारी विगत सात मई से सामूहिक अवकाश व हड़ताल पर हैं, जिसको लेकर शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. मालूम हो कि विगत सात मई से बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर जिले के राजस्व कर्मचारी सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले गये थे. इससे पूर्व भी मार्च माह में भी राजस्व कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर 11 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया था. लेकिन वह मांगें अब तक पूरी नहीं की गयी है. दो बार समय देने के बाद भी वार्ता के लिए नहीं पहुंचे राजस्व कर्मचारी जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना के पत्रांक-61/सी दिनांक 09 मई द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में जिले के सभी अंचल अधिकारी को पत्र प्रेषित कर हड़ताल पर गये राजस्व कर्मचारियों से वार्ता करने के लिए 10 मई को 11:00 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में राजस्व कर्मचारियों के साथ स्वयं उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. लेकिन उक्त निर्धारित तिथि व समय पर वार्ता के लिए सामूहिक अवकाश पर गए कोई भी राजस्व कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए. जिसके बाद सभी अंचलाधिकारी द्वारा सामूहिक अवकाश व हड़ताल पर गये राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया. उक्त परिप्रेक्ष्य में पुन: 10 मई को राजस्व कर्मचारियों को अंतिम रूप से चेतावनी देते हुए निर्देश दिया गया कि वे 10 मई के अपराह्न 05:00 बजे तक अचूक रूप से समाहरणालय स्थित जिला स्थापना शाखा में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. इसके बावजूद भी उक्त राजस्व कर्मचारियों द्वारा जिला स्थापना शाखा सुपौल में उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया. देश की वर्तमान परिस्थिति में भी काम पर नहीं लौटे राजस्व कर्मचारी उक्त आदेश के आलोक में देश की वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता, सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम बाधित होने एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना तथा मनमानेपन के विरुद्ध अनिश्चितकालीन अवकाश व हड़ताल में शामिल राजस्व कर्मचारियों को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के भाग-IV के नियम-09 के तहत तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. सभी अंचलों के राजस्व कर्मचारी निलंबित 11 अंचल के 60 राजस्व कर्मचारी को जिला प्रशासन द्वारा निलंबित किया गया. जिसमें मरौना अंचल के चार, निर्मली अंचल के दो, छातापुर अंचल के छह, त्रिवेणीगंज अंचल के आठ, प्रतापगंज अंचल के तीन, बसंतपुर अंचल के चार, राघोपुर अंचल के पांच, सरायगढ़-भपटियाही अंचल के चार, किशनपुर के सात, पिपरा के पांच, सुपौल अंचल के 12 राजस्व कर्मचारी निलंबित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

