13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल जमाव की समस्या से अवगत हुए डीएम, कहा शीघ्र होगा समस्या का सामाधान

मौके पर बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार ने लोगों को समझा बूझा कर शांत करा दिया था.

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत वार्ड संख्या 01 रानीगंज में जल जमाव को लेकर लोगों द्वारा शुक्रवार को किए गए प्रदर्शन के बाद शनिवार को वीरपुर एयरपोर्ट निरीक्षण के दौरान डीएम सावन कुमार ने लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द ही समस्या का निदान करने की बात कही. एक दशक से अधिक से बनी है समस्या जानकारी अनुसार वर्ष 2012 में पूर्वी कोसी मुख्य नहर की सफाई और चौड़ीकरण के दौरान भीमनगर वार्ड संख्या 01 से निकलने वाली पानी के रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया. जिससे सिपेज के पानी की वजह से साल के चार महीने लोगों को जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं लोगों के जलीय खतरनाक जीव सांप, बिच्छू व मगरमच्छ का भय बना रहता है. लोगों ने बताया कि पालतू भेड़ व बकरी को दर्जनों की संख्या में मगरमच्छ ने निवाला बना लिया है. जिससे स्थानीय वार्ड के लोग हमेशा भयभीत रहते हैं. लोगों ने शुक्रवार को अपनी मांग के समर्थन में नेपाल जाने वाली सड़क को जाम कर प्रदर्शन भी किया था. मौके पर बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार ने लोगों को समझा बूझा कर शांत करा दिया था. वैकल्पिक उपाय भी बताये थे. इधर शनिवार को वीरपुर एयरपोर्ट निरीक्षण के क्रम में डीएम सावन कुमार ने एसडीएम नीरज कुमार और सीओ हेमंत कुमार को आवश्यक निर्देश दिए हैं. जल्द ही भीमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 से स्थायी तौर पर जल निकासी की समस्या का समाधान हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel