सुपौल. जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की डीएम सावन कुमार ने व्यापक समीक्षा की. बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय, सामाजिक कल्याण विभाग (दिव्यांग एवं वृद्धजन) तथा आईसीडीएस कार्यालय से संबंधित नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार योजनाओं की वर्तमान स्थिति, लक्ष्य पूर्ति और कार्यप्रगति की जानकारी ली. उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए. ताकि जिले के आम जनों को समाज कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके. जिलाधिकारी ने समयबद्धता, पारदर्शिता और दक्षता पर जोर देते हुए यह भी कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रशासन के इस सख्त निर्देश को कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

