सुपौल. जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वाद से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का उद्देश्य जिले में लंबित एवं प्रचलित नीलाम पत्र वादों की वर्तमान स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन करना और आगामी दिनों में इसके निष्पादन की गति तेज करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना था. बैठक में अपर समाहर्ता सह वरीय पदाधिकारी नीलाम शाखा सच्चिदानंद सुमन सहित सभी संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने नीलाम पत्र वादों की संवेदनशीलता पर जोर देते हुए कहा कि इन मामलों का समयबद्ध और पारदर्शी निष्पादन अत्यंत अनिवार्य है. बैठक में पिछले छह महीनों में विभागीय पदाधिकारियों द्वारा डीडब्लू एवं बीडब्लू मामलों के माहवार निष्पादन की स्थिति. प्रत्येक माह प्राप्त कुल नीलाम पत्रों की संख्या बनाम निपटाए गए मामलों की तुलना, माहवार डीडब्लू मामलों के निष्पादन की प्रगति, माहवार बीडब्लू मामलों के निष्पादन की स्थिति, कुल निष्पादन प्रतिशत तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति का मूल्यांकन, वर्तमान में लंबित नीलाम पत्रों की अद्यतन संख्या, लंबित मामलों के प्रमुख कारणों का श्रेणीवार विश्लेषण की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित मामलों के कारणों की शीघ्र पहचान कर उनका त्वरित समाधान किया जाए. सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड एवं थाना क्षेत्रों में नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित करें. कहा कि प्रतिदिन की प्रगति को विधिवत संधारित (डॉक्यूमेंट) कर जिला स्तर पर समय-समय पर रिपोर्ट भेंजे. नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

