16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने स्परों का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

कोसी नदी का डिस्चार्ज पांच लाख से अधिक होने के कारण रविवार को डीएम ने पूर्वी कोसी तटबंध के विभिन्न स्परों का निरीक्षण किया.

सरायगढ़. कोसी नदी का डिस्चार्ज पांच लाख से अधिक होने के कारण रविवार को डीएम सावन कुमार, एसपी सरथ आरएस, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, सीओ धीरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास ने पूर्वी कोसी तटबंध के विभिन्न स्परों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने जल संसाधन विभाग के जेई, एसडीओ, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं डीएम ने कोसी तटबंध के अंदर मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए नदी में नहीं जाने और आम लोगों को लकड़ी नदी से नहीं पकड़ने के लिए सख्त निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि कोसी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गयी है. उन्होंने आम लोगों और पंचायत जनप्रतिनिधि के माध्यम से और माइक से प्रचार-प्रसार कर तटबंध अंदर के लोगों को ऊंचे स्थान पर शरण लेने की अपील की. डीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा तटबंध के विभिन्न स्परों की सतत निगरानी बरतने का निर्देश दिया. कहा कि फिलहाल कोई खतरा नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel