25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 बेड के नव निर्मित अस्पताल भवन का डीएम ने उद्घाटन से पहले किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाली 50 बेड के नवनिर्मित भवन का शुक्रवार को उद्घाटन किया जाएगा

राघोपुर. रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाली 50 बेड के नवनिर्मित भवन का शुक्रवार को उद्घाटन किया जाएगा. इसे लेकर गुरुवार को डीएम कौशल कुमार व सीएस डॉ ललन ठाकुर ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर भवन का जायजा लिया. जहां डीएम ने नवनिर्मित अस्पताल में लगे बेड, ऑक्सीजन सेंटर, ऑपरेशन थिएटर आदि का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिया. वहीं उन्होंने नए अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पुराने भवन में चल रहे इमरजेंसी कक्ष, ओपीडी, दवा वितरण काउंटर, डिलेवरी वार्ड का भी निरीक्षण किया. तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सीएस, डीपीएम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राघोपुर को कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी बुलाकर जल्द से जल्द स्थायी तौर पर विद्युत कनेक्शन चालू करने का निर्देश दिया. अस्पताल प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले उक्त अस्पताल का उद्घाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा. जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय करेंगे. इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगे. वहीं उद्घाटन के दौरान रेफरल अस्पताल परिसर में सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत, स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, एमएलसी अजय कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम, सोनू सिंह, पवन दास, राजेश पाण्डेय, मिथलेश झा, प्रशांत झा सहित अस्पताल के अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें