सुपौल. जिला निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता एवं गति सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा 45 छातापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बंसतपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भगवानपुर, विशनपुर शिवराम एवं कुशहर पंचायत में गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध एवं निष्पक्ष रूप से पूरा किया जाए. इस अवसर पर श्री सावन कुमार ने कार्य में गति लाने, सटीक गणना सुनिश्चित करने व मतदाता सूची के अद्यतन में कोई त्रुटि न हो, इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों में शत-प्रतिशत पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी के निरीक्षण से संबंधित कर्मियों में उत्साह देखा गया और उन्होंने भी निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

