निर्मली. प्रखंड कार्यालय निर्मली में शनिवार को जिलाधिकारी सावन कुमार पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने नगर पंचायत निर्मली के बूथ संख्या 61, 62 और 66 व हरियाही पंचायत के बूथ संख्या 52, 53 और 54 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) के वितरण और संग्रहण की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा की जा रही गतिविधियों की भी पड़ताल की और स्थानीय मतदाताओं से सीधा संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने वितरण कार्य पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन संग्रहण कार्य की गति धीमी पाए जाने पर संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाता सूची के अद्यतन का कार्य समयबद्ध, सटीक और पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाना अनिवार्य है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान बीडीओ आरुषि शर्मा, सीओ विजय प्रताप व अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. सभी को पुनरीक्षण कार्य को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ संपन्न करने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

