18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने किया प्रतापगंज प्रखंड का निरीक्षण, बीएलओ कार्यों को बताया संतोषजनक

निरीक्षण के दौरान डीएम सबसे पहले प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अंचल कार्यालय का अवलोकन किया

प्रतापगंज. जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने प्रतापगंज प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड मुख्यालय से लेकर विभिन्न पंचायतों में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान डीएम सबसे पहले प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अंचल कार्यालय का अवलोकन किया. इसके पश्चात वे भवन के प्रथम तल पर स्थित बीडीओ कार्यालय पहुंचे और विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी ली. प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य पर चर्चा करते हुए डीएम ने बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पोखर के समक्ष प्रस्तावित वाहन शेड निर्माण से सौंदर्यीकरण पर असर पड़ सकता है. अतः उन्होंने वाहन शेड को पोखर के किसी एक ओर बनाने का सुझाव दिया, जिससे प्राकृतिक दृश्य प्रभावित न हो. इस मौके पर पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने बाजार क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीओ आशुरंजन को सख्त निर्देश दिया कि बाजार क्षेत्र से हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाए. उन्होंने स्वयं माना कि निरीक्षण के दौरान बाजार क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर सड़क को बाधित किया गया है. निरीक्षण के अगले चरण में डीएम ने भवानीपुर दक्षिण पंचायत भवन, तेकुना पंचायत समेत अन्य पंचायतों में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया. बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने इसे संतोषजनक बताया. इस निरीक्षण यात्रा में बीडीओ और सीओ लगातार डीएम के साथ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel