10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाव व बाइक से पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तेलवा का डीएम ने किया निरीक्षण

कोसी पीड़ितों की पीड़ा को नजदीक से जाना

कोसी पीड़ितों की पीड़ा को नजदीक से जाना सुपौल. आपदा की आशंका और प्रशासन की संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण शनिवार को उस समय देखने को मिला जब जिलाधिकारी सावन कुमार ने सदर अंचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तेलवा का निरीक्षण किया. चिलचिलाती धूप और कठिन रास्तों के बावजूद उन्होंने पहले नाव और फिर बाइक से यात्रा कर कोसी पीड़ितों की पीड़ा को नजदीक से समझने का प्रयास किया. बांध के भीतर बसे गांवों तक पहुंचे जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. उन्होंने बाढ़ के दौरान उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों, विस्थापन, राहत सामग्री की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव जैसी जमीनी सच्चाइयों को न केवल समझा, बल्कि अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. डीएम ने गृह राहत सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके, का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. साथ ही उन्होंने सभी नाविकों का शीघ्र पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा, ताकि बाढ़ के दौरान नाव परिचालन सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से हो सके. जिलाधिकारी ने मौके से ही जनता से अपील की कि किसी भी आपदा संबंधी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर समय रहते शरण लें, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी सहित जिला स्तर के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel