सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में महिलाओं को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

