18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महा-अभियान को लेकर अधिकारियों को दिया गया जिला स्तरीय प्रशिक्षण

अभियान की चरणबद्ध रूपरेखा निर्धारित

सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण राजस्व महा-अभियान 2025 के सुचारु संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता, बन्दोबस्त पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (जिला राजस्व), भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा नामित प्रशिक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे. राजस्व महा-अभियान का उद्देश्य इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में अंकित त्रुटियों का समाधान, उत्तराधिकारी नामान्तरण, बंटवारा एवं छुटे हुए जमाबंदियों को ऑनलाइन करना है. इसके लिए कैंप मोड में रैयतों, भूधारियों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं, जिससे प्रक्रियाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा सके. अभियान की चरणबद्ध रूपरेखा निर्धारित इस अभियान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तीन चरणों में कार्य किये जाएंगे. प्रथम चरण 18 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक, द्वितीय चरण 16 अगस्त 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक एवं तृतीय चरण: 21 सितम्बर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक चलाया जायेगा. कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रशिक्षित पदाधिकारियों भूमि सुधार उप समाहर्त्ता त्रिवेणीगंज, अंचल अधिकारी प्रतापगंज एवं बसंतपुर द्वारा जिले के सभी अंचल अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारियों, कानूनगो, राजस्व कर्मचारी, विशेष सर्वेक्षण अमीन व डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों को राजस्व महा-अभियान के तकनीकी पहलुओं, ऑनलाइन प्रक्रियाओं एवं क्षेत्रीय क्रियान्वयन के व्यावहारिक निर्देशों से अवगत कराया गया, जिससे अभियान को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel