20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक, डीएम ने ऋण स्वीकृति व वितरण में तेजी लाने का दिया निर्देश

बैठक की शुरुआत में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया

सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार भवन में शनिवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता आयोजित की गयी. बैठक में सांसद दिलेश्वर कामैत, जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, वरीय उप समाहर्ता, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं आरसेटी के निदेशक सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. उन्होंने बताया कि मार्च 2025 की तिमाही में जिले का वार्षिक ऋण योजना प्राप्ति प्रतिशत 57.18 प्रतिशत रहा. जो पिछले वर्षों की तुलना में सर्वाधिक है. वहीं जिले का सीडी अनुपात 70.76 प्रतिशत दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से एसीपी की प्रगति पर चर्चा की और जिन बैंकों का प्रदर्शन जिला औसत से नीचे है, उन्हें ऋण स्वीकृति एवं वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. ताकि वार्षिक लक्ष्य को पूरा किया जा सके. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 100 प्रतिशत एसीपी प्राप्त करने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा. इसके अतिरिक्त, पीएमईजीपी, डेयरी, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं स्वयं सहायता समूह जैसी योजनाओं के लंबित आवेदनों पर भी विस्तार से समीक्षा की गई. संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि नए आवेदन तैयार कर शीघ्र बैंकों को भेजें. ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके. जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और इसके लिए विभागों को समर्पण भाव से कार्य करना होगा. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री कामैत ने भी सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया और सभी बैंकों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी जाए. ताकि ग्रामीण जनता सीधे लाभान्वित हो सके. आरसेटी के निदेशक द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और यह बताया गया कि आरसेटी ने लक्ष्य से अधिक 100 प्रतिशत से भी अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किए हैं. बैठक में सभी विभागों एवं बैंकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर जिले में विकास कार्यों को गति देने पर बल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel