खगड़िया. जदयू के जिला संगठन प्रभारी मनोज ऋषिदेव ने जिले में चल रहे बूथ स्तरीय कमेटी गठन कार्य की समीक्षा की. रविवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित बैठक में उन्होंने जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल और नेताओं से फीडबैक लिया. मानसी नगर पंचायत की 10 सदस्यीय गठित बूथ कमेटी की सूची अध्यक्ष रोशन कुमार ने जिला संगठन प्रभारी को सौंपी. मौके पर सदर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, अजय मंडल, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, प्रो. प्रभाष कुमार, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव नीतिश सिंह पटेल, मानसी नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन कुमार, आयुष आर्यन, जदयू महासचिव राजेश रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

