वीरपुर मध्य विद्यालय बसंतपुर में आब्जर्वर सौमित्रा शंकर गुप्ता और बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बच्चों के बीच संकल्प पत्र का वितरण किया. इस दौरान आब्जर्वर ने बच्चों से संकल्प पत्र को पढ़वाया. उन्होंने कहा कि बच्चे इस संकल्प पत्र को अपने घर लें जायेंगे. अपने माता-पिता या अभिभावक को इसे पढ़वाकर इस संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराकर अगले दिन हस्ताक्षर वाले प्रपत्र को विद्यालय में जमा कराएंगे. बीडीओ ने कहा कि संकल्प पत्र वितरित करना एक मात्र उद्देश्य है लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना. संकल्प पत्र में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

