– राज्य सरकार की पहल पर 500 कीट उपलब्ध, प्रसव के बाद मिलेगी पोषण सहायता वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को एक नई स्वास्थ्य पहल के तहत प्रसव उपरांत माताओं के लिए जच्चा-बच्चा पोषण कीट का वितरण शुरू किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार व अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रारंभ में 10 प्रसूता माताओं को यह कीट प्रदान किया गया. अस्पताल प्रशासन द्वारा पूर्व से इस कार्यक्रम की तैयारी की गई थी और वितरण के दौरान प्रसूताओं में उत्साह और प्रसन्नता देखी गई. यह पोषण कीट राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन माताओं को दिया जा रहा है जो अस्पताल में सुरक्षित प्रसव करवा रही हैं. प्रारंभ में 500 कीट उपलब्ध, सभी प्रसूताओं को मिलेगा लाभ डॉ सुशील कुमार ने जानकारी दी कि अस्पताल को फिलहाल 500 कीट प्राप्त हुए हैं. प्रत्येक प्रसूता को डिस्चार्ज के समय यह कीट उपलब्ध कराया जाएगा. जब तक सरकार द्वारा यह आपूर्ति जारी रहेगी, तब तक इसका वितरण अनवरत जारी रहेगा. पोषण कीट में दलिया 350 ग्राम, खिचड़ी मिक्स 350 ग्राम, सुधा घी 200 मिली, खीर प्रीमिक्स 250 ग्राम, बेसन की एक बर्फी (एल पीस), प्रोटीन बार 01 नग है. इन खाद्य सामग्री का उद्देश्य प्रसव के बाद मां और नवजात की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करना है. इससे माताओं को प्रसव के उपरांत उचित आहार मिल सकेगा जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार और नवजात शिशु के पोषण का संतुलन बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

