20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगता प्रमाणीकरण सह जांच शिविर का आयोजन

दृष्टि दोष से पीड़ित 03 बच्चों को आगे की जांच के लिए सुपौल रेफर किया गया

75 बच्चों की हुई जांच, 64 को मिला दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्रतापगंज. बिहार शिक्षा परियोजना, प्रतापगंज के तत्वावधान में बीआरसी कार्यालय परिसर में दिव्यांगता प्रमाणीकरण सह जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रभारी बीईओ सह बीपीआरओ श्रीमती शिल्पा कुमारी ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह शिविर विशेष रूप से दिव्यांगजनों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर संचालित की जा रही सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से चिकित्सा जांच, प्रमाण पत्र वितरण और सहायक उपकरण मुहैया कराए जाते हैं. शिविर में चिकित्सा प्रभारी डॉ आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों की पहचान कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं. चिह्नित जरूरतमंद व्यक्तियों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग जैसी सहायक सामग्री नि:शुल्क प्रदान की जाती है. डॉ ललित ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, लाभों और उनके अधिकारों की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल आवश्यक सहायता प्रदान करता है, बल्कि दिव्यांग व्यक्तियों के सामाजिक समावेश और जागरूकता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाता है. डॉ आनन्द कुमार सिंह ने जानकारी दी कि एक दिवसीय शिविर में कुल 75 बच्चों की जांच की गई, जिनमें से 64 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया. दृष्टि दोष से पीड़ित 03 बच्चों को आगे की जांच के लिए सुपौल रेफर किया गया. शिविर में 07 पुराने मरीज भी आए, जिन्हें यूडीआई कार्ड बनने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. इसके अलावा 45 बच्चों को सहायक उपकरण के लिए चिन्हित किया गया. इस मौके पर एक बच्चे को बैशाखी प्रदान कर सहारा दिया गया. शिविर को सफल बनाने में एएनएम ममता कुमारी, सुधांशु कुमार, अभय शंकर, पीओई पुष्कर कुमार, सहायक ऑडियोलॉजिस्ट अंकित कुमार, बीआरपी धर्मराज, प्रवीण कुमार, राजीव कुमार, पंकज कुमार और बिनोद कुमार सहित सुपौल टीम का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel