11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात जगहों पर लगाया गया विकास शिविर, 67 मामलों का हुआ निष्पादनकैप्सन – शिविर में मौजूद अधिकारी वीरपुर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बसंतपुर प्रखंड के सात अलग-अलग पंचायतों के महादलित टोले में शनिवार को विकास शिविर का आयोजन किया गया. जहां कुल मिलाकर 92 आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें से 67 आवेदन पर कार्रवाई करते हुए उन आवेदनों का निष्पादन किया गया. विकास शिविर का आयोजन कोचगामा पंचायत के वार्ड संख्या 04 स्थित लक्ष्मी राम के आवास पर लगाया गया. जहां श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार, बसंतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में बिंदु सादा के दरवाजे पर लगाया गया. जहां प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर, कुसहर पंचायत के धोबी टोला में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा ह्रदयनगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 राम टोला में श्रवण कुमार के दरवाजे पर शिविर लगाया गया. जहां प्रखंड समन्वयक, परमानंदपुर पंचायत के राम एवं मुसहरी टोला में आयोजित शिविर में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बनेलीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 02 राम टोला में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और बलभद्रपुर पंचायत के राम टोला में आयोजित शिविर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे. बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि विभिन्न सात पंचायतों में आयोजित विकास शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 92 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमे से 67 मामलों का ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया गया है. बताया कि आगे भी यह शिविर जारी रहेगा.

बताया कि आगे भी यह शिविर जारी रहेगा

वीरपुर. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बसंतपुर प्रखंड के सात अलग-अलग पंचायतों के महादलित टोले में शनिवार को विकास शिविर का आयोजन किया गया. कुल 92 आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें से 67 आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए उन आवेदनों का निष्पादन किया गया. विकास शिविर का आयोजन कोचगामा पंचायत के वार्ड संख्या 04 स्थित लक्ष्मी राम के आवास पर लगाया गया. जहां श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार, बसंतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में बिंदु सादा के दरवाजे पर लगाया गया. जहां प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर, कुसहर पंचायत के धोबी टोला में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा ह्रदयनगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 राम टोला में श्रवण कुमार के दरवाजे पर शिविर लगाया गया. जहां प्रखंड समन्वयक, परमानंदपुर पंचायत के राम एवं मुसहरी टोला में आयोजित शिविर में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बनेलीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 02 राम टोला में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और बलभद्रपुर पंचायत के राम टोला में आयोजित शिविर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे. बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि विभिन्न सात पंचायतों में आयोजित विकास शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 92 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें से 67 मामलों का ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया गया है. बताया कि आगे भी यह शिविर जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel