सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में इको क्लब के तहत भाषण प्रतियोगिता, वाद, विवाद प्रतियोगिता और बिहार के गौरवमयी गीत गाया गया. मौके पर एचएम सुधीर कुमार ने गौरवशाली बिहार के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी. मौके मौके पर शिक्षक वीरेंद्र कुमार, रामकृष्ण परमहंस, दिलीप कुमार, छाया कुमारी, संजीव कुमार, ललित कुमार, रामकृष्ण ठाकुर, ज्योति कुमारी, अविनाश कुमार, निशा कुमारी, दुर्गेश भंडारी, प्रिंस कुमार, रोशन कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका और छात्र-छात्राएं मौजूद थे. वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़ में बिहार दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन शिक्षिका बबीता कुमारी के नेतृत्व में किया गया. जिसमें जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति आदि का नारा देते हुए स्कूल के पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है