सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत एकमा पंचायत के बड़ागांव स्थित वार्ड नंबर 12 में खराब सड़कों को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क पर भरे पानी और कीचड़ में खड़े होकर धान की रोपनी की. कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण वोटों की बदौलत सत्ता में हैं, लेकिन गांव की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़कों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बड़ागांव के वार्ड नंबर 12 में करीब हजार से अधिक की आबादी है, लेकिन आज तक एक भी पक्की सड़क नहीं बन पाई है. लक्ष्मण कुमार झा ने विशेष रूप से बेला गांव से बीना एकमा स्टेशन तक जाने वाली मुख्य सड़क के पुल के पास से लेकर डोमी सदा के घर तक सड़क निर्माण की मांग की. विरोध प्रदर्शन के उपरांत झा ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अधिकारी को एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर डोमी सदा, कमलेश पासवान, चंदन राय, गोलू राय, श्याम सदा, अशोक सदा, सानिया देवी, कालिया देवी, संजू देवी सहित अन्य स्थानीय लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

