सुपौल. सुपौल-सिहेश्वर मार्ग में दिवा व रात्रि गश्ती बढाने की मांग भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र नारायण पाठक ने पुलिस अधीक्षक से की है. प्रेस को जारी बयान में श्री पाठक ने कहा कि इस मार्ग में कई बाइक सवार लहरिया कट स्टंट करते नजर आते हैं. जिस पर कार्रवाई करना आवश्यक है. कहा कि इस मार्ग में असामाजिक तत्वों का भी जमावाड़ा लगा रहता है. इस कारण सभ्य लोगों को आवागमन करने में भय का माहौल बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

