सुपौल. सदर प्रखंड के सुखपुर बाजार से बाबा तिल्हेश्वरनाथ मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण को उत्तर बगल वाली सड़क को निरस्त कर वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा. वैकल्पिक व्यवस्था कराये जाने की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने उक्त पथ पर खड़ा होकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में चयनित सड़क के निर्माण से बाबा मंदिर के यात्रियों के समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. चुकी सहरसा, परसरमा, मधेपुरा, बरूआरी आदि जगह से आने वाले यात्रियों को सुखपुर बाजार के मध्य से जाने वाली मुख्य सड़क पथ से ही मंदिर जाना होगा. जो काफी कष्टप्रद होगा. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से पुनर्विचार करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है