22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीडीसी ने राहत शिविरों का लिया जायजा

प्रशासनिक टीम ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.

निर्मली अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति को लेकर जिला प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है. इसी क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के मरौना प्रखंड में तटबंध क्षेत्रों और राहत शिविरों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने राहत सामग्री, भोजन, पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता का भी जायजा लिया. मौके पर मरौना बीडीओ रचना भारतीय, शिविर प्रभारी, संबंधित मुखिया प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. प्रशासनिक टीम ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. जिला प्रशासन ने बताया कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता प्रदान की जाएगी. वहीं निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के निर्मली व मरौना प्रखंडों में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel