24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीडीसी ने की समीक्षा बैठक, अधूरे आवास व मनरेगा कार्यों को 15 जून से पहले पूरा करने का निर्देश

मनरेगा के अंतर्गत अधूरे पड़े सभी विकासात्मक कार्यों को भी मानसून से पहले पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया

पिपरा. नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने कार्यभार संभालते ही जनहित से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा शुरू कर दी है. डीडीसी ने पिपरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक का मुख्य फोकस प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और मनरेगा योजनाओं की प्रगति रहा. डीडीसी सारा अशरफ ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत जिन लाभार्थियों को मकान निर्माण के लिए पहली किस्त दी गई है लेकिन उनके मकान अभी तक अधूरे हैं, उन्हें मानसून पूर्व यानी 15 जून से पहले हर हाल में पूर्ण कराया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि शीघ्र भुगतान की प्रक्रिया में है, ताकि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके. वहीं मनरेगा के अंतर्गत अधूरे पड़े सभी विकासात्मक कार्यों को भी मानसून से पहले पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया. डीडीसी ने उपस्थित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निर्माण कार्यों की निगरानी रखें और लाभार्थियों को समयबद्ध निर्माण कार्य पूरा करने में प्रेरित करें. इस अहम बैठक में डीपीआरओ दयानंद यादव, प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी, बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु आरडीओ सदरुल हसन, मनरेगा पीओ प्रभात कुमार झा सहित कई विभागीय कर्मी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel