– दरभंगा के शतवीर शकीबुल गनी रहे मैन ऑफ द सीरीज – विजेता व उपविजेता टीम को एसडीएम, मुख्य पार्षद व राधेश्याम पब्लिक स्कूल के निदेशक ने संयुक्त रूप से दिया कप सुपौल. आउटडोर स्टेडियम में आयोजित अंतरराज्यीय आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को दरभंगा बनाम जमशेदपुर के बीच खेला गया. दरभंगा की टीम ने जमशेदपुर को पांच विकेट से हराकर आमंत्रण कप पर कब्जा जमाया. दरभंगा के कप्तान सुभाष चंद्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जमशेदपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में बल्लेबाज भानु आनंद व अनुराग के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत सभी विकेट खोकर 260 रन बनाया. जमशेदपुर के बल्लेबाज भानु आनंद ने 61 गेंद पर 04 चौका व 06 छक्का की मदद से शानदार 75 रन बनाया. अनुराग ने 33 गेंद पर 06 चौका व 03 छक्का की मदद 52 रन, अरविंद कुमार ने 21 गेंद पर 01 चौका व 04 छक्का की मदद से 30 रन, अश्वनी कुमार ने 36 गेंद पर 04 चौका की मदद से 29 रन, करण कुमार ने 22 गेंद पर 05 चौका की मदद से 24 रन बनाया. दरभंगा के गेंदबाज शाकीबुल गनी ने 04 ओवर में 32 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया. सुभाष चंद्रा ने 05 ओवर में 36 रन देकर 02 विकेट व आमोद यादव ने 07 ओवर में 45 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया. वही मयंक व अनुराग सिंह रॉय ने 01- 01 विकेट प्राप्त किया. 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम ने शकीबुल गनी के शतकीय पारी के बदौलत 31.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 261 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. दरभंगा के बल्लेबाज शकीबुल गनी ने 91 गेंद पर 10 चौका व 03 छक्का की मदद से शानदार 109 रनों की पारी खेला. सचिन कुमार सिंह ने 50 गेंद पर 06 चौका व 04 छक्का की मदद से 74 रन बनाया. आयुष लोहारुका ने 17 गेंद पर 07 चौका व 01 छक्का की मदद से 38 रन, आर्यन राज ने 27 गेंद पर 02 चौका व 01 छक्का की मदद से 25 रन बनाया. जमशेदपुर के गेंदबाज खालिद आलम, अश्वनी कुमार, अंकित सिंह व अनुराग ने 01- 01 विकेट प्राप्त किया. मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दरभंगा के खिलाड़ी शकीबुल गनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विनय भूषण सिंह ने देकर सम्मानित किया. मैच में निर्णयक के रूप में अभय कुमार व अनिल गुप्ता मौजूद थे. वही कामेंटेटर पीएन शेखर व स्कोरर के रूप में रवि राज एवं पिंशु मौजूद थे. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नवीन गुप्ता, ललन चौधरी, ओम प्रकाश यादव, अमित मोहनका, संजय यादव, सुनील सिंह, विजय आनंद, श्याम यादव, संतोष चौधरी, मनोज कुमार झा , महेश देव, प्रभात सिंह, राहुल झा, राजा चौधरी, रोहित गुप्ता, बंटू चौधरी, गौतम कुमार, मनीष चौधरी, राजकिशोर चौधरी मौजूद थे. एसडीएम इंद्रवीर कुमार, मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा, राधेश्याम पब्लिक स्कूल के डॉ विजय कुमार, अमर कुमार चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार पप्पू, विनय भूषण सिंह, नीरज किशोर प्रसाद ने विजेता टीम दरभंगा को एक लाख रुपये नकद राशि व विजेता ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम जमशेदपुर को 51 हजार रुपये नकद राशि व उप विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दरभंगा के खिलाड़ी शकीबुल गनी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. जिसे राधेश्याम पब्लिक स्कूल के डॉ विजय कुमार ने ट्रॉफी व विजय कुमार बैजू ने 21 हजार रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दरभंगा के बल्लेबाज शकीबुल गनी को ललन चौधरी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वही सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार जमशेदपुर के खिलाड़ी खालिद आलम को नीरज किशोर प्रसाद ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. जीवन में अनुशासन सीखाता है खेल : एसडीएम एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने कहा सुपौल जिला जहां हर क्षेत्र में अग्रतर विकास कर रहा है. वही खेल में भी जिले के बच्चे व बच्चियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहा है. कहा कि खेल का आयोजन होने से जहां लोगों को मिलने का अवसर मिलता है. वही खेल युवाओं को अनुशासन भी सिखलाता हैं. जिले के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना चुके हैं पहचान : मुख्य पार्षद मुख्य पार्षद सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेन्द्र झा राघव ने कहा कि आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय मानक के नियमों के अनुसार होता है. कहा कि यह टूर्नामेंट वर्ष 1980- 81 से होते आ रहा है. आमंत्रण कप आयोजन लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. कहा कि क्रिकेट सहित कई खेलों में जिले के युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

