प्रतिनिधि, सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क पर 21 से 30 किलोमीटर के बीच मक्का सुखाने की वजह से हादसों की आशंका गहराती जा रही है. इस सड़क पर भपटियाही, कल्याणपुर, गोरीपट्टी, नौनपार, बैसा, कोढली, सिमरी सहित कई गांवों के पास ग्रामीण बीच सड़क पर मक्का का फसल सुखा रहे हैं, जिससे छोटी-बड़ी गाड़ियों का संतुलन बिगड़ जाता है व दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कई बाइक सवार सड़क पर फिसलकर घायल हो चुके हैं. इसके बावजूद मक्का सुखाने का कार्य निर्भीकता से और बिना किसी रोकटोक के जारी है. तेज रफ्तार वाहनों के गुजरने के दौरान सड़क पर फैले मक्का दानों के कारण पहिए फिसलने की घटनाएं आम हो गई हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. ऐसे में सड़क पर मक्का सुखाने जैसे कार्यों से न केवल आम लोगों की जान को खतरा है. वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है. स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सड़क पर मक्का सुखाने की प्रवृत्ति पर रोक लगे, वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है