11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुलापट्टी में दंगल का आयोजन आज व कल

बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं

कटैया-निर्मली. तुलापट्टी पंचायत में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम और दंगल का आयोजन किया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगे आचार संहिता के कारण मेला में कार्यक्रम चुनाव की गिनती समापन के बाद की जा रही है. मेला स्थल पर शिव, पार्वती, कार्तिक, गणेश सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत भारती ने बताया कि तुलापट्टी में कार्तिक पूर्णिमा पर वर्षों से मेला का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार और बुधवार की रात रामलीला का आयोजन होगा, जबकि बुधवार और गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यों से पहलवानों को आमंत्रित किया गया है जो कुश्ती के दांव-पेंच से दर्शकों को आकर्षित करेंगे. कुश्ती का कार्यक्रम दिन के दो बजे से शुरू होगा. इसमें विजेता पहलवानों को सम्मानित कर मेला समिति द्वारा पुरस्कृत कर नगद इनाम भी दिया जाएगा. मेला आयोजन में मुखिया विष्णु देव मंडल, पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत भारती, जिला परिषद प्रतिनिधि प्रियांशु सिंह, आशीष सिंह आदि सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel