सुपौल. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजनारायण प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में सदर प्रखंड के सोनक गांव में गुरुवार को दलित संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के दलित हितों के प्रति दीर्घकालिक योगदान और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजनारायण प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों के अधिकारों की रक्षा की. कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के सम्मान, हक और अधिकार के लिए संघर्ष किया है. आजादी के बाद बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को देश का पहला कानून मंत्री बनाना हो या आरक्षण की नींव रखना, कांग्रेस ने हर मोड़ पर दलित समाज को प्राथमिकता दी है. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मिन्नत रहमानी ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, जिसने दलित समाज को राजनीतिक नेतृत्व में उच्च स्थान दिया. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा देश की पहली दलित महिला लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को कांग्रेस ने बनाया. आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम दोनों ही दलित समुदाय से हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस सबकी है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूमिहीन दलितों को भूमि देने की घोषणा मात्र दिखावा है, धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ है. कार्यक्रम में दलित नेता रामजी सदा ने भावुक अपील करते हुए कहा हमारे अधिकारों को धीरे-धीरे छीना जा रहा है. अब समय आ गया है कि हम संगठित हों और सत्ता में बदलाव की शुरुआत सुपौल से करें. मौके पर भैयालाल सदा, मो ज़ब्बार, जीवनेश्वर शर्मा, कुंवल साह, बोनी सदा, सियाराम साह, तेज नारायण मंडल, विजय साह, सीताराम पासी, गौनी सदा, दिनेश मंडल, राम प्रसाद पासवान, राजो देवी, विनोद सदा समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है