23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डहरिया की किरण का बिहार पुलिस में हुआ चयन, परिजनों में खुशी का माहौल

सफलता में ससुराल और मायके पक्ष से अपेक्षित सहयोग मिला है

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के डहरिया पंचायत वार्ड संख्या निवासी किरण कुमारी का चयन बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद पर हुआ है. पुलिस सेवा में चयनित किरण के पिता श्यामफल यादव किसान हैं और माता मंजू देवी गृहिणी है. जबकि छोटा भाई प्रवीण कुमार सब इंस्पेक्टर के पद पर सिवान में पदस्थापित हैं. वहीं किरण के पति पूर्णिया जिले के चंपानगर हुलास निवासी रूपेश राज किसान हैं. बीते शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आते ही परिवारजनों में खुशी व्याप्त हो गया है. बडे़ भाई पप्पू कुमार यादव ने बताया कि किरण ने सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय सुरपतगंज से मैट्रिक परीक्षा पास की है. जबकि 12वीं एवं स्नातक की पढ़ाई उसने बीएसएस कॉलेज सुपौल से किया है. बताया कि किरण 30 मई को योगदान लेने के बाद प्रशिक्षण में जायेगी. वहीं किरण ने बताया कि बचपन से ही पुलिस सेवा में जाने का सपना था. छोटे भाई के पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के बाद उसका इरादा और मजबूत हुआ और मेहनत व लगन के साथ परीक्षा की तैयारी की. सफलता में ससुराल और मायके पक्ष से अपेक्षित सहयोग मिला है. बताया कि प्रशिक्षण उपरांत निर्भिक होकर पूरे कर्मठता के साथ वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel