– पहले मतदान, फिर जलपान के नारों से गूंजा सुपौल, युवाओं व अधिकारियों ने दिखाई लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार के नेतृत्व में जिला स्वीप कोषांग द्वारा रविवार को एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर डिग्री चौक, सिसौनी चौक, किशनपुरा चौक होते हुए किशनपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंची. रास्ते भर रैली में शामिल प्रतिभागियों ने मतदान करें, लोकतंत्र को सशक्त बनाएं और पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारों से आम जनमानस को मतदान के प्रति प्रेरित किया. रैली के समापन पर किशनपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक संक्षिप्त समारोह आयोजित किया गया, जहां जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने उपस्थित लोगों को मतदाता संकल्प दिलवाया. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे आगामी 11 नवम्बर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. डीएम ने कहा कि मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है. प्रत्येक वोट लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक कदम है. युवाओं और नागरिकों में दिखा उत्साह साइकिल रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय नागरिक शामिल हुए. सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने का संकल्प लिया. रैली के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने मतदाता जागरूकता से जुड़ी तख्तियां और झंडे भी प्रदर्शित किए. कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

