14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रावण वध को देखने के लिए उमड़ी भीड़,

जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हुआ गांधी मैदान

जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हुआ गांधी मैदान – डीएम व एसपी ने राम को तिलकर कर उतारी आरती सुपौल. शक्ति की आराध्य देवी मां दुर्गा की पूजा अर्चना का दस दिवसीय आयोजन शनिवार को विजयादशमी के साथ ही शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इससे पूर्व अष्टमी व महानवमी के दिन शुक्रवार को माता के भक्तों द्वारा मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की गई. वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. कई मंदिरों में छाग बलि भी दी गयी. देर रात तक पूजा स्थलों पर चहल-पहल बनी रही. जहां कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. प्रशासन ने पंडालों में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया था. दशमी की सुबह पूजा स्थलों पर अपराजिता की पूजा की गयी. वहीं जैयंती काट कर भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया गया. रावण वध में उमड़ी भारी भीड़ विजयादशमी के मौके पर दुर्गा पूजा समितियों द्वारा गांधी मैदान में रावण वध का कार्यक्रम आयोजित किया गया. 50 फीट ऊंचे रावण और मेघनाद का वध किया गया. मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. इससे पूर्व आयोजन समिति द्वारा गांधी मैदान से विशाल विजय जुलूस निकाला गया. जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान एवं अन्य देवी-देवताओं की झांकी भी शामिल थी. गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम के बाद मुख्य मंच पर भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. डीएम कौशल कुमार ने श्री राम को माला पहना कर उनका अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि विजयादशमी असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है. उन्होंने सफल कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति सहित आमलोगों का भी धन्यवाद किया. एसपी शैशव यादव ने कहा कि यह असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है. गौरतलब है कि पिछले 42 वर्षों से गांधी मैदान में रावण का दहन किया जाता है. सांप्रदायिक सौहार्द की पेश हुई मिशाल विजयादशमी के मौके पर निकले विजय जुलूस का आम शहरवासियों द्वारा अभिनंदन किया गया. वहीं अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जुलूस में शामिल लोगों का गर्मजोशी से स्वागत कर अद्भुत सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. शहर के हुसैन चौक, महावीर चौक आदि जगहों पर पेयजल, शर्बत, मिनरल वाटर आदि की व्यवस्था की गई थी. जबकि सुरक्षा को लेकर शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. शहर की सभी सड़कों पर देर शाम तक लगा रहा जाम गांधी मैदान में रावण वध संपन्न होने के बाद गांधी मैदान से लोग अपने-अपने घर लौटने के लिए तेजी से निकलने लगे. इस दौरान मैदान के चारों गेट पर घंटों लोगों की भीड़ लगी रही. मैदान से निकलने के बाद शहर की सभी सड़कों पर लोगों का जाम लगा रहा. नम आंखों से दी गयी माता को विदाई दशहरा पर्व संपन्न होने के साथ ही प्रतिमा विसर्जन का दौर प्रारंभ हो गया. जिला मुख्यालय में रविवार की संध्या रेलवे माल गोदाम स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया. सिंदूर खेला का आयोजन सार्वजनिक पूजा स्थल गांधी मैदान में विजयादशमी के दिन शनिवार को रावण वध के बाद महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला का आयोजन किया गया. मणिभूषण सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में रावण वध के बाद सिंदूर खेला का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भाग ली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel