11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध : 48 वर्षीय युवक की गला रेत हत्या, जमीन विवाद में गोतिया व अन्य पर हत्या की आशंका

देर रात एसपी शरथ आरएस भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया

वीरपुर. थाना क्षेत्र के सीतापुर वार्ड नंबर 10 में सोमवार की रात एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. देर रात एसपी शरथ आरएस भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. मृतक की पहचान सीतापुर वार्ड संख्या 10 निवासी हरिप्रसाद देव के 48 वर्षीय पुत्र राम प्रसाद देव के रूप में की गई है. गोतिया पर हत्या करने की आशंका मृतक के परिवार वालों ने आशंका व्यक्त की है कि घटना के पीछे उनके गोतिया का हाथ हो सकता है. जिनसे मृतक का पहले से ही विवाद चल रहा था. परिवार का कहना है कि इसी रंजिश के कारण राम प्रसाद देव की गला काटकर हत्या की गई. बताया कि गोतिया के साथ उनका 10 एकड़ 8 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद करीब आठ वर्षों से चल रहा है. जनता दरबार के साथ साथ विवाद न्यायालय में भी चल रहा है. परिजन के फर्द बयान और लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान दो लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती घटना को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. जिसमें पारिवारिक दुश्मनी, जमीन विवाद और हाल के तनाव को विशेष रूप से जांच के दायरे में रखा गया है. पुलिस संभावित आरोपितों की गतिविधि, उनके लोकेशन और घटना से पूर्व की परिस्थितियों की भी पड़ताल कर रही है. क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. डॉग स्क्वाड से ली गई स्थल की तलाशी घटना के बाद मंगलवार की सुबह वीरपुर थाना की टीम खोजी कुत्ते के साथ उक्त घटना स्थल पर दो बार गई. दोनों ही समय कुत्ते एक नियत स्थल पर जाकर रुक गई. बाद में मंगलवार की दोपहर फॉरेनसिक टीम भी उक्त स्थल पर थानाध्यक्ष के साथ गई और स्थल पर खून से सने मिट्टी का नमूना संग्रह किया. टीम के लोगों ने स्थल पर मौजूद लोगों से आवश्यक पूछताछ भी की. पिता व पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप पत्नी गंगा देवी और पिता हरि प्रसाद देव ने स्थानीय नागेश्वर पासवान, रामजी पासवान, संतोष पासवान, बालकृष्ण देव, बालकृष्ण देव की पत्नी संजन देवी पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन अब तक अप्राप्त है. लेकिन घटना और मौजूदा साक्ष्य के आधार पर पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों की पहचान कर होगी गिरफ्तारी एसपी शरथ आरएस ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई महत्वपूर्ण सूचना हो तो वह तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel