13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महा-अभियान के तहत 20 हजार जमाबंदी की प्रति आवेदन प्रपत्र के साथ वितरित

अंचल कार्यालय द्वारा गठित टीम द्वारा घर घर जाकर वितरण कार्य किया जा रहा है

छातापुर. राजस्व महा-अभियान कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में जमाबंदी की प्रति के साथ आवेदन प्रपत्र का वितरण जारी है. अंचल क्षेत्र के 14 पंचायतों में अब तक करीब 20 हजार जमाबंदी की प्रति आवेदन प्रपत्र के साथ वितरित कर दिया गया है. अंचल कार्यालय द्वारा गठित टीम द्वारा घर घर जाकर वितरण कार्य किया जा रहा है. इस क्रम में सीओ राकेश कुमार भी विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर वितरण के साथ अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं. सीओ राकेश कुमार ने जानकारी देते बताया कि राजस्व महा अभियान के दिन से शुक्रवार तक अंचल क्षेत्र के 14 पंचायतों में करीब 20 हजार जमाबंदी की प्रति का वितरण किया गया है. रैयतों को जमाबंदी प्रति के साथ आवश्यक आवेदन प्रपत्र भी दिया जा रहा है. बताया कि बीते मंगलवार को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रखंड के घीवाहा पंचायत में शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया था. अब 23 अगस्त को ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर खूंटी, सोहटा एवं राजेश्वरी पश्चिमी में प्रथम शिविर आयोजित किया जाएगा. शिविर में रैयतों के मुख्यतः चार प्रकार के आवेदन प्राप्त किया जाना है. बताया कि शिविर में डिजिटाईज्ड जमाबंदी में सुधार, छुटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना, उत्तराधिकार बंटवारा, बंटवारा का समाधान किया जाना है. सीओ ने लक्ष्मीपुर खूंटी, सोहटा एवं राजेश्वरी पश्चिमी के आम रैयतों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपने जमीन से संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए वांछित दस्तावेज के साथ आवेदन जमा कराने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel