मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया 35 वां जिला स्थापना दिवस व 114 वां बिहार दिवस – स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी – डीएम ने गुब्बारा उड़ा कार्यक्रम का किया शुभारंभ – जिला स्मारिका का किया गया विमोचन – उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी हुए सम्मानित सुपौल. 35 वां जिला स्थापना दिवस व 114 वां बिहार दिवस समारोह गांधी मैदान में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. जहां विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस मौके पर सुबह गांधी मैदान से प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें स्कूली बच्चे सहित अधिकारी शामिल हुए. गांधी मैदान से लोहिया नगर चौक, पेट्रोल पंप, स्टेशन चौक, महावीर चौक होते हुए पुन: गांधी मैदान पहुंची जहां प्रभात फेरी का समापन किया गया. प्रभात फेरी का शुभारंभ एडीएम राशिद कलीम अंसारी, डीडीसी सुधीर कुमार, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, डीईओ संग्राम सिंह, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव सहित अन्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. जहां विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को जिला प्रशासन द्वारा चेक प्रदान किया गया. इसके बाद स्मारिका का विमोचन किया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर विकास मेला व आनंद मेला का भी आयोजन किया गया था. मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गये थे. जहां उन विभाग के नोडल पदाधिकारी के साथ कर्मी मौजूद थे. स्टॉल का पिपरा विधायक, डीएम, मुख्य पार्षद सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने जायजा लिया. वहीं अपराह्न 03 बजे से स्टेडियम परिसर में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशासन एलेवन की टीम ने रोमांचक मैच में नागरिक एलेवन को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया. वहीं संध्याकाल में गांधी मैदान स्थित तालाब के समीप दीप जलाया गया. इसके बाद गांधी मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले में लिखी गयी विकास की कई गाथाएं : विधायक 35 वां जिला स्थापना दिवस और 114 वां बिहार दिवस के अवसर पर पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि सुपौल जिला के निर्माण से लेकर आज तक का जो यात्रा रहा है यह किसी से छुपी हुई बात नहीं है. लेकिन विकास की गाथाएं ऐसी लिखी गयी कि आज सुपौल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर लोग जान रहे हैं. मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने समर्पण के साथ विकास के सभी आयामों को दिन-रात मेहनत करके सर जमीन पर उतारा है. डीएम कौशल कुमार ने जिलावासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी. साथ ही जिले में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिले में विकास के नये आयाम गढ़े जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने जिलावासी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व मीडिया को धन्यवाद दिया. कहा कि सुपौल कृषि प्रधान जिला है. यहां सड़क, स्वास्थ्य एवं इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं उपलब्ध है. जिले का ऐतिहासिक पृष्टभूमि, सांप्रदायिक सद्भाव व आपसी भाईचारा के मामले में अलग पहचान है. कोसी त्रासदी के बीच लोगों के सकारात्मक सहयोग से जिले का चतुर्दिक विकास हुआ है. कल्याणकारी योजना के लाभुकों के बीच चेक का वितरण जिला स्थापना दिवस के मौके पर सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजना के तहत चयनित लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग के 06 लाभार्थी को चेक प्रदान किया गया. वहीं जिला कल्याण कार्यालय के 02, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के 04, समाजिक सुरक्षा कोषांग के 02, जिला परिवहन कार्यालय के 04, जिला कृषि कार्यालय के 03, जिला मत्स्य कार्यालय के 04, जिला उद्योग केंद्र के 05, जिला बाल संरक्षण इकाई के 10, श्रम अधीक्षक कार्यालय के 02, जिला आपूर्ति कार्यालय के 02, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के 05, अंचल कार्यालय सुपौल के अभियान बसेरा टू के तहत 06 लाभुकों के बीच पर्चा का वितरण किया गया. इसके अलावे अंचल कार्यालय पिपरा के अभियान बसेरा टू के तहत 04 लाभुकों के बीच पर्चा का वितरण किया गया. वहीं 02 लोगों को जन वितरण प्रणाली का अनुज्ञप्ति दिया गया. विकास मेला में विभिन्न विभागों के लगे थे स्टॉल स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा गांधी मैदान में आनंद मेला व विकास मेला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ पिपरा विधायक रामविलास कामत, डीएम कौशल कुमार ने फीता काट कर किया. जहां ग्रामीण विकास विभाग की ओर से नल जल एवं स्वच्छता को लेकर स्टॉल लगाये गये थे. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से स्वास्थ्य संबंधित स्टाल, पीएचईडी, मद्द निषेध एवं उत्पाद विभाग, पशुपालन विभाग, जिला उद्योग विभाग, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, मशरूम उत्पाद, मखाना उत्पादन, शहद उत्पाद, आईसीडीएस, विद्युत विभाग, सुधा डेयरी, आत्मा, भारतीय स्टैट बैंक, जिला कल्याण कार्यालय, जूट उत्पादन, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण, जीविका, अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाया गया था. कार्यक्रम का संचालन एडीएम राशीद कलीम अंसारी व शशि प्रभा ने किया. इस मौके पर डीडीसी सुधीर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध यादव, खेल पदाधिकारी गजानंद यादव, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विनय कुमार साह, बीडीओ ज्योति गामी, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, मेला सचिव संजीव नयन गुप्ता, अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, डॉ विजय शंकर चौधरी, धर्मेंद्र सिंह पप्पू, रामचंद्र यादव, विश्वासचंद्र मिश्रा, ललिता जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. 29 दिव्यांगजनों को दिया गया ट्राई साइकिल 35 वें जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण के तहत 29 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. ट्राई साइकिल मिलने के बाद दिव्यांगजनों के बीच काफी खुशी देखी गयी. ट्राई साइकिल वितरण के दौरान चयनित दिव्यांगज कार्य स्थल पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है