जदिया. थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 2907 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है. इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब की अनुमानित मात्रा 323 कार्टन है, जिसे कुरकुरे के कार्टनों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था. नशा के विरुद्ध जारी अभियान के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जदिया थाना क्षेत्र से शराब की एक बड़ी खेप गुजरने वाली है. सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज विभाष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. टीम ने तत्काल क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान पूजा ढाबा के समीप एक कंटेनर को रोका गया, जिसे देखकर चालक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं. संदेह के आधार पर जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो पाया गया कि कुरकुरे के डिब्बों के बीच विदेशी शराब की बड़ी खेप छिपाई गई थी. तस्कर गिरफ्तार, कंटेनर जब्त पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमें श्याम सिंह शेखावत, पिता हनत सिंह शेखावत विराटनगर, लूहकनाखुर्द, जयपुर, मनीष कुमार पिता बैद्यनाथ यादव, कुमारखंड, थाना कुमारखंड, जिला मधेपुरा शामिल है. गिरफ्तार मनीष कुमार का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. वह पूर्व में वर्ष 2022 में राघोपुर थाना क्षेत्र से शराब बरामदगी के एक मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने जब्त शराब और कंटेनर को विधिवत प्रक्रिया के तहत सील कर लिया है. इस मामले में जदिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है ताकि तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क का भी खुलासा किया जा सके. गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. इस कार्रवाई को शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. वाहन पर लिखा था डाक पार्सल जब्त वाहन पर डाक पार्सल लिखा हुआ था. पहली नजर में तो लोगों को लगा कि यह वाहन पर कुछ नहीं होगा. लेकिन जब इससे शराब बरामद किया गया तो लोग अचंभित रह गये. लोगों का मानना है कि अब शराब तस्कर इसी तरह के वाहन का प्रयोग कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

