बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड की लक्ष्मीनियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोशन झा का सोमवार सुबह निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बताया जाता है कि रविवार की रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. परिजन सिमराही लेकर गये, लेकिन अधिकांश डॉक्टरों के क्लिनिक बंद होने के कारण परिजन पूर्णिया लेकर गये. पूर्णिया में एक निजी क्लिनिक में पहुंचने से पहले मौत हो गयी. उनके निधन पर पंचायतवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी. उधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अंतिम दर्शन के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक की पत्नी बदहवास थी और उनके पिता दरवाजे पर बेसुध होकर एक कोने में बैठे थे. मृतक के दो छोटे बेटे अपने पिता के शव को निहार रहे थे. रौशन 2015 से पत्रकारिता से अपने कैरियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनायी. हालांकि, 2017 में उनकी दोनों किडनी फैल हो जाने के कारण लगातार गंभीर स्वास्थ्य से जूझने लगे. उन्होंने 2020 तक समाज के हर गतिविधि में अपनी सक्रियता को निभाई और युवा नेता के रूप में उभर कर सामने आया. वर्ष 2021 में उन्होंने लक्ष्मीनियां पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी चांदनी देवी को मुखिया उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा. पंचायत चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी शमशुल हौदा को 500 मतों के अंतराल से हराकर जीत दर्ज की. ललितग्राम स्टेशन के विकास के लिए रौशन बतौर रेलवे परामर्श समिति के सदस्य के रूप में हाल में जन आंदोलन कर स्टेशन पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवाज उठाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

