छातापुर. दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता रहे प्रखंड की लक्षमीनियां पंचायत निवासी रौशन झा का सोमवार की अहले सुबह निधन हो गया. युवा पत्रकार के असामयिक निधन से मीडिया कर्मियों में शोक की लहर है. 32 वर्षीय रौशन झा अपने पंचायत में काफी लोकप्रिय थे. बेवाक व उत्कृष्ट लेखनी के लिए जाने जाते थे. उनकी पत्नी चांदनी कुमारी लक्षमीनियां पंचायत की मुखिया हैं. उनके निधन से पत्रकारिता जगत व प्रखंड क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है. शोक व्यक्त करने वालों में विनय वर्मा, राजकुमार झा, संजय यादव, संजय भगत, संजय कुमार पप्पू, आलोक कुमार, राजेश चौधरी, इमरान खान, इरशाद आदिल, रियाज खान, सोनू बसेदार, कुंदन कुमार, अभिमन्यु मिश्रा, सुमित जयसवाल, सोनू भगत आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

