– शहर को सुंदर व स्वच्छ रखने की अपील सुपौल. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी नगर निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान 20 से 25 अप्रैल तक चलाया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव की अगुवाई में मंगलवार को शहर में स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाल गयी. स्वच्छता अभियान में शामिल मुख्य पार्षद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी में आगमन हो रहा है. इस आगमन को लेकर राज्य के सभी निकायों में स्वच्छता की स्थिति बेहतर बनाये रखने को लेकर 20 से 25 अप्रैल तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि नगर परिषद के सभी वार्डों में समय से कचरे का उठाव, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. सड़क किनारे से हर दिन कचरा उठाव व सड़कों की नियमित सफाई की जा रही है. उन्होंने नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षदों एवं आमलोगों से अपने-अपने स्तर से विशेष स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर अपना श्रमदान देने की अपील किया. श्री झा ने बताया कि यह अभियान नगर परिषद कार्यालय से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी मैदान पहुंची. जहां उपस्थित पार्षद एवं कर्मियों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षि रंजन, एपीएमडब्लूएमओ शालू सिंह, सिटी मैनेजर नजमुज जफर, मनीष कुमार सिंह, गगन ठाकुर, शिवराम यादव, राज किशोर कामत, राजा हुसैन, मो जावेद अख्तर, फरहाना सुलतान, शिवजी कामत, शंकर राम, रविशेखर झा, राजेश कुमार, असजद आलम, प्रमोद कुमार, शशि कुमार, नीतीश कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार, श्रवण कुमार, सुनील सिंह, शिव नारायण कामत, कामेश्वर पासवान, बबलू कामत, विजय राम, अमित झा, शंकर मंडल सहित अन्य पार्षद व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

